बिग बॉस 17 अपने आखिरी पड़ाव पर है बिग बॉस में नजर आई अंकिता और विक्की की जोड़ी अब अलग हो चुकी है विक्की जैन शो से बाहर हो चुके हैं ऐसे में विक्की जैन की दूसरी लड़कियों के साथ फोटोज वायरल हैं बिग बॉस से बाहर आने के बाद अपनी पार्टीज को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं हाल ही में उनकी पार्टी की एक तस्वीर वायरल है जिसमें वे पूर्वा राणा के संग नजर आ रहे हैं विक्की ने पूर्वा राणा के साथ रोमांटिक पोज में तस्वीर खिंचवाई है जिसे देख कर अंकिता लोखंडे के फैंस भड़क गए हैं विक्की का मन्नारा संग हंसना बोलना भी अंकिता को खूब खटकता था अब विक्की का नाम फैंस पूर्वा राणा के साथ जोड़ रहे हैं