अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 की टॉप कंटेस्टेंट में से एक मानी जा रही हैं बिग बॉस के घर में अंकिता कई बार सुशांत को याद करती नजर आईं लेटेस्ट एपिसोड में भी सुशांत के बारे में अंकिता को बात करते हुए देखा गया ऐसे में यूजर्स का कहना है कि आखिर अंकिता बार-बार सुशांत के बारे में बात क्यों कर रही हैं बिग बॉस में आने से पहले तो अंकिता ने कभी सुशांत को लेकर इतने खुलासे नहीं किए फिर ऐसा क्या हो गया जो शो में आने के बाद अंकिता को सुशांत इतने याद आने लगे वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अंकिता इमोशनल कार्ड प्ले कर रही हैं सुशांत के नाम को अंकिता इसलिए इस्तेमाल कर रही हैं ताकि वो शो में बनी रहें जब-जब अंकिता को लगता है कि वो शो में कमजोर पड़ रही हैं तो सुशांत का नाम ले लेती हैं ऐसे में लोगो का कहना है कि अंकिता को अब सुशांत का नाम यूज नहीं करना चाहिए