अंकिता लोखंडे मुंबई के 8 बीएचके फ्लैट में रहतीं हैं अंकिता का ये 8 बीएचके फ्लैट काफी आलीशान है अंकिता के हसबैंड विक्की जैन की बर्थडे पार्टी में कपल का फ्लैट दिखा एक्ट्रेस के शेयर किए गए वीडियो में उनके आलीशान घर की झलक दिखती है अंकिता और विक्की की शादी साल 2021 में 14 दिसंबर को हुई थी अंकिता ने अपने घर को काफी खूबसूरत तरीके से मैनेज किया है एक्ट्रेस के घर की थीम व्हाइट कलर बेस्ड है मिरर के साथ व्हाइट कॉम्बीनेशन घर को और भी रॉयल लुक देता है एक्ट्रेस का ये फ्लैट एक ड्रीम हाउस की तरह है अंकिता और विक्की का यह फ्लैट किसी महल से कम नहीं है