पवित्र रिश्ता से लोगों के दिलों पर छाने वाली अंकिता लोखंडे काफी लग्जीरियस लाइफ जीती हैं और करोड़ों की मालकिन हैं करियर के शुरुआती दौर में अंकिता लोखंडे काफी कम फीस चार्ज करती थीं अंकिता अब एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख चार्ज करती हैं सिर्फ टीवी सीरियल्स ही नहीं अंकिता तो अब फिल्मों में भी नजर आती हैं रिपोर्ट्स के अनुसार अंकिता की नेटवर्थ 22 करोड़ है अंकिता के पास JaguarXJ और Porche 718 जैसी करोड़ों की कीमत की कारें हैं शादी से पहले अंकिता एक शानदार अपार्टमेंट रहती थीं शादी के बाद अंकिता 8BHK अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गईं रिपोर्ट के अनुसार अंकिता को विक्की जैन ने 50 करोड़ का विला गिफ्ट किया है अंकिता लोखंडे शादी के बाद 'स्मार्ट जोड़ी' की विनर बनीं