अंकिता लोखंडे को बिग बॉस 17 की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है बिग बॉस में कई बार सुशांत सिंह राजपूत को अंकिता याद करती दिखीं एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला अंकिता ने अभिषेक को बताया कि सुशांत ने अपनी पहली फिल्म पाने के लिए कितनी मेहनत की थी अंकिता ने कहा कि एक वक्त किसी को सुशांत पर भरोसा नहीं था लेकिन मैं जानती थी और उससे कहती थी कि बेबी तुम यह करोगे हम एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहते थे अंकिता ने कहा कि सुशांत के निधन के पास भी उनकी डायरी उनके पास ती अंकिता के अनुसार डायरी में सुशांत ने जो भी लिखा, उसे पूरा किया अंकिता ने ये भी कहा कि सुशांत ने मेरे साथ कभी भी गलत व्यवहार नहीं किया उस एक महीने में हमारे बीच झगड़ा हुआ और हम अलग हो गए