अंकिता लोखंडे इन दिनों बिग बॉस 17 को लेकर चर्चा में हैं इसी बीच अंकिता का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इंटरव्यू में अंकिता ने बताया कि सुशांत संग ब्रेकअप के बाद कैसी हालत हो गई थी अंकिता ने कहा-ये लंबा रिलेशनशिप था, उनके लिए मूवऑन करना मुश्किल था ये तब होता है जब एक मूवऑन कर जाता है और दूसरा नहीं कर पाता है अंकिता को उस दर्द से निकलने में लगभग ढाई साल लगे अंकिता उस वक्त किसी और को डेट करने के बारे में नहीं सोच पा रही थी ये बहुत ही ज्यादा दर्दनाक और शॉकिंग था, लेकिन प्यार से विश्वास नहीं उठा अंकिता ने कहा जब मैं इस दर्द से निकली विक्की मेरी जिंदगी में आ गए विक्की को अंकिता पहले से जानती थीं और उन्हें कहती थीं कि उनका एक्स वापस आएगा और वो इंतजार करेंगी