अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की संग शो में एंट्री ली है आते ही दोनों के हाव-भाव बिग बॉस में बदलते नजर आ रहे हैं जहां विक्की सभी से दोस्ती कर रहे हैं घुल-मिल रहे हैं वही अंकिता काफी चुप चाप नजर आ रही हैं इसी बात को लेकर अंकिता विक्की से शिकायत करती भी नजर आईं अंकिता ने कहा कि विक्की सबके साथ हैं पर उनके साथ नहीं उन्हें कोई पराया हर्ट नहीं कर सकता लेकिन अपना कर सकता है उन्होंने ये भी कहा कि विक्की के इस व्यव्हार से वो काफी अपसेट फील कर रही हैं अकेला फील करने के कारण वे शो छोड़कर घर जाना चाहती हैं अंकिता की इस बात पर विक्की उनसे माफी मांगते नजर आए