एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पर दुखों का पहाड़ टूट गया है

एक्ट्रेस का एक खास फैमिली मेंबर उन्हें हमेशा के लिए छोड़ गया

दरअसल अंकिता और विक्की जैन का पेट स्कॉच उन्हें अलविदा कह गया है

इससे उन्हें गहरे दुख का सामना करना पड़ रहा है

इस बात की जानकारी अंकिता ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी

पोस्ट में स्कॉच के लिए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है

अंकिता ने लिखा- हे बडी मम्मा विल मिस यू सो मच. रेस्ट इन पीस स्कॉच

वहीं फैंस भी अंकिता का दुख बांटने की कोशिश कर रहे हैं

पोस्ट पर स्कॉच के लिए प्रेयर्स की बाढ़ ही आ गई है

अभिनेत्री की मां ने स्कॉच का अंतिम संस्कार किया है