Antim एक्ट्रेस महिमा मकवाना एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं

हाल में महिमा मुंबई के अलीबाग में अपनी मां के साथ स्पॉट हुईं

रेड टीशर्ट और डेनिम जींस वाले कैजुअल लुक में एक्ट्रेस काफी कूल लग रही थीं

यूं भी सोशल मीडिया पर महिमा अपने चिक फैशन लुक्स से छाई रहती हैं

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की हीरोइन महिमा बेहद खूबसूरत दिखती हैं

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक्स काफी वायरल होते हैं

चाइल्ड Tv एक्ट्रेस रहीं महिमा अब बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं

हालांकि, एक जमाने में महिमा को 500 बार रिजेक्शन झेलने पड़े थे

लेकिन महिमा ने हार नहीं मानी और TV इंडस्ट्री में बेहतरीन काम किया है

महिमा को सबसे ज्यादा पहचान आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम से मिली थी

वहीं टीवी पर महिमा ने सपने सुहाने लड़कपन से डेब्यू किया था