चींटियां अक्सर कुछ ऐसा करती हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है चींटियां खुद ही एक चक्र बनाती हैं जिसमें फंस कर मर जाती हैं इसे ‘चींटियों की मौत का चक्र’ कहा जाता है चींटियों की 150 नस्लों को मिलाकर एक समूह बनता है जिसे आर्मी आंट कहा जाता हैं ये चींटियां एक साथ मिलकर बड़े जीवों का शिकार करती हैं ये चींटियां अंधी होती हैं एक दूसरे के भरोसे ही आगे चलती हैं चींटियों के अंदर से हॉर्मोन निकलते हैं जिनकी खास स्मेल होती है