अनुपम खेर बॉलीवुड जगत का वो नाम हैं, जो इस उम्र में भी अपनी फिटनेस का बखूबी ध्यान रखते हैं जितनी उम्दा उनकी एक्टिंग है उतनी ही फिट उनकी बॉडी है. लेकिन इस फिट बॉडी के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और शिष्टाचार है. फिट रहने के लिए अनुपम खेर ने चीनी खाना छोड़ दिया है. अनुपम खेर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. फैंस उनके ट्रांसफॉर्मेशन से काफी खुश हैं और इंस्पिरेशन भी लेते हैं. अनुपम खेर का कहना है की जिंदगी में बदलाव अच्छा है और जरुरी भी. ब्लैक अनुपम खेर का पसंदीदा रंग है. इस उम्र में भी अनुपम खेर अपनी फिटनेस से यंग एक्टर्स को मात देते हैं. अनुपम खेर का कहना है उन्होंने एक दिन ऐसे ही सोच लिया के जिम करना है और तबसे फिर कभी रुके नहीं.