सारे परिधान एक तरह और साड़ी का लुक एक तरफ हर इवेंट में लड़कियों के लिए साड़ी सबसे अधिक उपयुक्त होती है आप अपने साड़ी लुक के साथ थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं इन दिनों साड़ी से ज्यादा ब्लाउज पर फोकस हो रहा है आप ब्लाउज की डिजाइन ऐसी बनवा सकते हैं जो आपको आकर्षक लुक दें पल्लू में बदलाव लाकर आप एक नया स्टाइल कैरी कर सकते हैं पार्टी में ऐसी साड़ी का चयन करें जो मौके के अनुरूप हो शादी या पारंपरिक कार्यक्रम में आप बनारसी सिल्क साड़ी को कैरी कर सकते हैं ऑफिस पार्टी या अन्य किसी इवेंट में ऑर्गेंजा या रफल साड़ी पहन सकते हैं हर इवेंट में खास लगने के लिए आप ऐसी डिजाइन वाली साड़ी यूज कर सकती हैं.