टीवी पर अनुपमा और अनुज कपाड़िया की जोड़ी सुपरहिट हो चुकी है



अनुज कपाड़िया बनने वाले एक्टर गौरव खन्ना भी घर-घर में फेमस हो चुके हैं



शो से हटकर रियल लाइफ में गौरव खन्ना, अनुज जैसे ही स्टाइलिश लुक्स में रहते हैं



डेनिम जींस और ब्लैक जैकेट के साथ गौरव बेहद हैंडसम दिख रहे हैं



यहां व्हाइट हुडी और बैगिंग जींस में एक्टर एकदम किलर पोज देते नजर आ रहे हैं



आर्मी जैकेट के साथ ब्राउन ट्राउजर और आंखों पर काला चश्मा वाला ये लुक भी बिंदास है



टक्सीडो सूट में तो अनुज के माचो मैन लुक्स का कोई जवाब नहीं



रेड शेरवानी पहने गौरव के इस दूल्हा अवतार पर तो लड़कियां मर-मिटी थीं



टीशर्ट के साथ डेनिम जैकेट और स्नीकर्स पहने गौरव बड़े कूल नजर आ रहे हैं



प्रिंटेड सूट में हैंडसम लुक्स को फ्लॉन्ट करना कोई गौरव खन्ना से सीखे



यलो और व्हाइट के कॉम्बिनेशन में गौरव खन्ना एकदम कूल डूड लग रहे हैं