अनुपमा में समर का रोल प्ले करने वाले सागर पारेख को आज कौन नहीं जानता सागर,अनुपमा के बाद से घर-घर में समर के नाम से जाने जाते हैं शो में सागर ने अनुपमा के बेटे का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीत लिया बता दें की सागर पारेख आज अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं समर ने अपने बर्थडे के मौके पर अपने पेरेंट्स को 3bhk फ्लैट गिफ्ट किया है इसकी जानकारी समर ने खुद दी है जूम को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया समर ने कहां, हां मैने बर्थडे पर अपने पेरेंट्स को 3bhk फ्लैट गिफ्ट किया है वहीं शो में समर की बीवी, डिंपी उर्फ निशी सक्सैना ने एक्टर को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है डिंपी ने शूटिंग की कई वीडियो को इकट्ठा कर ये मेमोरीज शेयर की हैं