अनघा भोसले को अनुपमा सीरियल में काम करके बहुत फेम मिला उनका नंदिनी का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था लेकिन पर्सनल रीजंस के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया था हालांकि नंदिनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं हाल ही में उन्होंने गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन की पिक्चर्स शेयर की फोटो में अनघा मराठी लुक में काफी खूबसूरत लग रही थी अनघा ने ब्लू कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने गोल्डन ब्लाउज और मैचिंग जेवेलरी पहनी थी बालों में गजरा लगाए अनघा ने सबका दिल लूट लिया अनघा ने कैप्शन में फोटो का क्रेडिट अपने पिता को दिया था