अनुपमा में समर की मौत से फैंस को भी गहरा सदमा लगा है उस सदमे से फैंस उभरे नहीं थे कि एक वीडियो देख फिर शॉक में आ गए हाल ही में निशी सक्सेना यानी डिम्पी और अधिक ने एक वीडियो शेयर की है वीडियो में डिम्पी और अधिक रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं डिम्पी और अधिक के साथ-साथ वीडियो में किंजल और बरखा भी नजर आईं चारों के चारों सफेद कपड़ो में दिख रहे थे वीडियो पर फैंस के काफी मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिले फैंस के साथ साथ अनुपमा की स्टारकास्ट ने भी कमेंट्स में खूब मजे लिए एक ने लिखा की सारी दुनिया को रुलाकर खुद हंस रहे हो तो वहीं सीरियल के तोषु का भी मजाक भरा कमेंट किया