अनुपमा में जबसे 5 साल का लीप दिखाया गया है, तबसे शो में पहले जैसा कुछ नहीं रहा

फैंस को जिस बात ने सबसे ज्यादा परेशान किया वो था अनुज और अनुपमा का अलग होना

दर्शकों ने #MaAn की जोड़ी को खूब प्यार दिया था

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना भी सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते थे

लेकिन पिछले कुछ वक्त से गौरव खन्ना और रुपाली एक साथ सोशल मीडिया पर नहीं दिख रहे हैं

ऐसे में ये गॉसिप शुरू हो चुका है कि रुपाली और गौरव के बीच सबकुछ ठीक नहीं है

दोनों एक दूसरे के साथ शूटिंग करने में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं

लोगों का कहना है कि बॉस कैमरा कभी झूठ नहीं बोल सकता

रिपोर्ट की मानें तो मनमुटाव की वजह रुपाली को बताया जा रहा है

हालांकि, अभी तक रुपाली और गौरव ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है