अनुपमा सीरियल में समर का किरदार लोगों को खूब पसंद था समर के रोल में पारस कलनावत ने लोगों का खूब दिल जीता पारस के शो छोड़ने के बाद सागर पारेख ने उनकी जगह ली लेकिन अब सागर भी शो छोड़कर जा रहे हैं ऐसे में ये सितारें हैं जो इस बार समर के किरदार में दिख सकते हैं सिद्धार्थ निगम भी रोल के लिए काफी अच्छी चॉइस हैं सुमेध मुद्गलकर भी समर के किरदार में खूब जचेंगे रणदीप राय भी सागर को रिप्लेस कर सकते हैं प्रविष्ट मिश्रा को भी मेकर्स समर के लिए चुन सकते हैं अभिषेक कपूर भी सागर की जगह नजर आ सकते हैं