टीवी शो अनुपमा की काव्या बनकर एक्ट्रेस मदालसा शर्मा घर-घर में फेमस हो गई हैं अनुपमा की सौतन काव्या की खूबसूरती के बड़े चर्चे रहे हैं रियल लाइफ में भी काव्या उर्फ मदालसा शर्मा बेहद ग्लैमरस दिखती हैं मदालसा बिकिनी से लेकर वन पीस में बिंदास लाइफ जीती नजर आती हैं बता दें कि, मदालसा बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं उन्होंने कम समय में ही टीवी इंडस्ट्री में अपनी शानदार पहचान बना ली है इंस्टाग्राम पर मादलसा के हॉट और स्टाइलिश लुक्स पॉपुलर रहते हैं एक्ट्रेस वेस्टर्न आउटफिट में किसी हुस्न परी से कम नहीं लगती हैं छोटे पर्दे की मॉडर्न बहू मदालसा बीच बिकिनी पहने चिल करते हुए नजर आती हैं इसके अलावा साड़ी जैसे पारंपरिक अवतार में भी मदालसा की खूबसूरती का जवाब नहीं