अनुपमा के अनुज से तो सभी वाकिफ हैं लेकिन क्या आप इनके रियल लाइफ अनुज को जानते हैं ? सीरियल की तरह ही रियल लाइफ में भी अनुपमा एक मल्टी टास्कर हैं रूपाली ने एक रील शेयर कर अपने रियल लाइफ अनुज की खूब तारीफ की रूपाली के मुताबिक उनके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने में उनके पति का बहुत बड़ा हाथ है एक्ट्रेस का कहना है अगर पार्टनर सपोर्टिव हो तो चीजों को बैलेंस करना बहुत ही आसान हो जाता है रूपाली का कहना है अगर किसी के पास अश्विन जैसे पति हों तो कुछ भी मुश्किल नहीं रूपाली की रियल लाइफ लव स्टोरी भी उनके सीरियल की लव स्टोरी जैसी ही है अदाकारा ने 2013 में अश्विन वर्मा से शादी की, सीरियल की तरह रियल लाइफ में भी इनके हसबैंड बिजनेसमैन हैं कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल कॉलेज में मिले थे और शादी के पहले एक दूसरे को डेट किया था रूपाली गांगुली का एक बेटा भी है जिसका नाम रुद्रांश है