अनुपमा हर बार टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर रहता है शो में पांच साल का लीप आ गया है और कहानी में नया मोड़ आ गया है पांच साल बाद अनुज और अनुपमा की मुलाकात अमेरिका में होती है दोनों एक दूसरे को देखकर काफी इमोशनल हो जाते हैं आध्या नहीं चाहती कि दोनों दोबारा साथ आएं आध्या का कहना है अतीत को भूलकर वर्तमान के बारे में सोचना चाहिए इस बीच सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है शायद मेकर्स श्रुति का किरदार खत्म कर सकते हैं अनुपमा एपिसोड में आज दिखाया जाएगा कि श्रुति अनुज को बताती है उनकी शादी उसके माता-पिता ने फिक्स कर दी है और कार्ड भेजा है