सीरियल अनुपमा लगातार सुर्खियों में है अनुपमा में निधि शाह किंजल का किरदार निभा रही हैं लीप से पहले निधि के शो छोड़ने की खबरों से फैंस का दिल टूट गया था एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि पर्दे पर मां के रोल के लिए वह अभी बहुत छोटी हैं निधि ने कहा किरदार कितना भी खूबसूरत क्यों न हो एक निश्चित समय के बाद विकसित होना ही पड़ता है फिलहाल निधि शाह अनुपमा में बनी हुई हैं और अपना किरदार बखूबी निभा रही है उसकी शादी अनुपमा के बड़े बेटे तोशू से हुई है उनका अनुपमा के साथ बने रहना साबित करता है एक्टर अपने काम के पीछे की सोच परिस्थितियों के अनुसार बदलता रहता है