स्टार प्लस का शो अनुपमा टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल में से एक है

वहीं, इसके कुछ किरदार शो को छोड़कर जा चुके हैं



अनुपमा के बेटे के किरदार में नजर आए पारस कलनावत ने शो छोड़ दिया था



अनुपमा के बाद पारस ने झलक दिखलाजा शो में पार्टिसिपेट किया था



अनघा भोसले अनुपमा शो के साथ-साथ एक्टिंग की दुनिया को ही बाय बोल चुकीं हैं



नंदिनी के किरदार में नजर आईं अनघा ने धर्म की राह चुन ली है

काव्या के एक्स-हसबैंड के कैरेक्टर में नजर आए रुशाद राना अब शो का हिस्सा नहीं हैं



लेकिन, शो में एक टाइम गैप के बाद एक्टर की एंट्री देखने को मिल जाती है



दिवंगत एक्टर नीतेश पांडे भी अनुपमा सीरियल में नजर आ चुके हैं

अपूर्व अग्निहोत्री ने शॉर्ट टाइम के लिए ही आकर लोगों का दिल जीत लिया था



अनुपमा की बेस्ट फ्रेंड रे रोल में नजर आईं जसवीर कौर लंबे समय से शो से दूर हैं