पारस कलनावत ने अनुपमा में समर का किरदार निभाते नजर आते थे
कॉन्ट्रैक्ट का नियम उल्लंघन करने के वजह से मेकर्स ने ही पारस का पत्ता काट दिया
शो अनुपमा में अनघा भोसले ने नंदिनी का रोल प्ले किया था
अनघा ने ग्लैमर की दुनिया छोड़ ईश्वर की भक्ति में लिन होने के वजह से शो को अलविदा कह दिया
सीरियल अनुपमा में अल्मा हुसैन ने बरखा की बेटी सारा का रोल अदा किया था
लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट्स की वजह से उन्होंने शो को छोड़ दिया
अपूर्व अग्निहोत्री ने सीरियल अनुपमा में अहम किरदार निभाते नजर आ रहे थें
लेकिन कुछ ही वक्त बाद उन्होंने शो को टाटा-बाय कह दिया
शो अनुपमा में अनेरी वजानी ने मालविका का किरदार निभाया था
लेकिन शो खतरों के खिलाड़ी 12 का ऑफर मिलने के वजह से उन्होंने शो को छोड़ दिया