शो अनुपमा की स्टार कलाकार हैं अल्पना बुच अल्पना बुच शो अनुपमा में रुपाली गांगुली की ऑन स्क्रीन सास का किरदार निभाती हैं अल्पना बुच व्हाइट सूट में चांदनी सी चमक रही हैं अल्पना के व्हाइट कुर्ते में चिकन वर्क और शाइनिंग टच है अल्पना ने अपने आउटफिट के साथ गोल्डन टच के प्लेटफॉर्म हील सैंडल पहने ओपन हेयर लुक में अल्पना की खूबसूरती और भी निखर कर आ रही है माथे पर तिलक शेप बिंदी और बड़े गोल ईयररिंग्स बहुत जंच रहे हैं दरअसल अल्पना बुच रुपाली गांगुली की बर्थडे पार्टी में पहुंची हैं पार्टी में शो अनुपमा की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी अल्पना बुच अपने पति मेहुल बुच के साथ पार्टी में पहुंचीं