जानें आपके फेवरेट सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में क्या होने वाला है आज के एपिसोड की शुरुआत काव्या की गोद भराई की तैयारियों से होगी काव्या की गोदभराई की रस्म में अनुज और अनु का रोमांस भी दिखेगा अनुज, अनुपमा पर प्यार लुटाना चाहेंगे तभी अनु उन्हें चैलेंज कर देंगी अनु, अनुज को चैलेंज करेंगी कि दम है तो, सबके सामने रोमांस करके दिखाओ अनुज ये चैलेंज एक्सेप्ट कर लेते हैं तभी अनु उनके प्यार भरे अंदाज से डर जाएंगी काव्या की गोद भराई में वनराज भी शामिल होंगे जिसे बापू जी लेकर आएंगे इसके बाद मालती देवी की बात सुनकर वनराज ताली बजाने लगेंगे ताली बजाते हुए वनराज कहेंगे मेरा समर आ रहा है,मेरा समर आ रहा है वनराज को ऐसा करते देख पूरा परिवार भावुक हो जाएगा