अनुपमा शो में अब नए ट्रैक की तरफ कहानी बढ़ रही है शो में मालती देवी की याददाश्त चली गई है नकुल ने मालती से सब लूट लिया तो बेचारी पागल हो गई इधर शो में पाखी ने सब भुलाकर रोमिल को राखी बांधी वहीं अनु अनुज और वनराज संदेह में रहे अनुज अनुपमा से पाखी के बारे में बात करता है वहीं वह मालती देवी को लेकर भी अपनी चिंता जताता है यहां पाखी के फैसले से वनराज खुश नहीं है वह अनु को कहता है कि पाखी को रोमिल को माफ नहीं करना चाहिए शो में अनु और अनुज मालती देवी को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचते हैं डॉक्टर एक सिंड्रोम के बारे में बताती है जिसमें मालती के याददाश्त खोने की बात सामने आती है अनुज पहले ही अनु से कहता है कि मालती उनके साथ नहीं रह सकती पर अनु का दिल पसीज गया है वह अनुज से रिक्वेस्ट करती है कि मालती देवी को साथ घर ले चलें तभी मालती अनुज को बेटा कहकर पुकारती है यानी आने वाले एपिसोड में मां बेटे को लेकर खुलासा होने वाला है अपकमिंग एपिसोड में मालती अनुज के गले लगकर रोती दिखेगी