अनुपमा शो में बेटे की मौत से अनु अभी उभर नहीं पाई है इधर, अनुज अलग परेशान चल रहा है

वनराज के इल्जाम के बाद अनुज सो नहीं पा रहा है जबकि उसे पता है कि उसकी वजह से समर की मौत नहीं हुई

ऐसे में अनुज को पैनिक अटैक्स आने लगे हैं यह चीज मालती देवी ने देख ली है

ऐसे में गुरू मां अब अनुपमा को एहसास दिलाने की कोशिश करेगी कि वह इन सबमें अनुज का हाथ न छोड़े

वहीं अनुपमा को शाह परिवार को लेकर परेशान है दरअसल, जब अनु गुरू मां से अनुज के बारे में बात कर रही होगी

तभी अनु को फोन आएगा कि वनराज घर से गायब हो गया है ऐसे में अनु सीधा शाह मेंशन्स दौड़ पड़ेगी

ये देख कर गुरू मां हैरान रह जाएगी कि अनु को अनुज का जरा भी ख्याल नहीं है

अनुज हालांकि हर मोड़ पर अनु के साथ खड़ा दिखेगा

आने वाले एपिसोड में जब अनु वनराज को ढूंढलेगी तो वनराज उसे बीच सड़क धक्का मार देगा

जहां अनुज अनु को बचाने आ जाएगा