अनुपमा शो में अनु के दर्द को अनुज अच्छे से समझ रहा है

ऐसे में अनुज हर हाल में अनुपमा का साथ देने का वादा करता है

इधर मालती देवी अनुज को अनु के खिलाफ भड़काने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही

अनुपमा ने अपने बेटे के कातिलों को सजा दिलाने के लिए जो प्रण लिया है

उस पर वह देविका के साथ मिल कर काम कर रही है

देविका और अनु का प्लान है कि वह विनय को जाल में फंसाएंगी और सच्चाई उगलवाएंगी

इधर अनुज को इस बारे में कोई खबर नहीं है

मालती देवी को इस बात का गुस्सा है कि अनुपमा अपनी मर्जी चलाती है

अनुज से कुछ नहीं पूछती, इसीलिए मालती अनुज के कान भरेगी

लेकिन अनुज अनुपमा को फुल सपोर्ट देगा और मालती को उल्टा सुना देगा

अब आने वाले एपिसोड में क्या देविका और अनु अपने खूफिया प्लैन में सफल हो पाएंगे?

शो अनुपमा इसी के साथ अब काफी रोमांचक हो गया है