एपिसोड की शुरुआत में श्रुति-आध्या अनुज से परेशान नजर आती है

वहीं किंजल तोषु की बुरी आदतों के चलते परेशान हो जाती है

तोषु किंजल को अनुपमा से ना मिलने के लिए कहता है जिसे वो नहीं मानती

किंजल तोषु को ये भी बोलती है कि वो उस पर डिपेंडेंट है

अनुपमा बीजी के घर में उठती है और सामान न देख कर परेशान होती है

लेकिन दीपू अनुपमा का सामान सही सलामत लौटा देता है

और रेस्टॉरेंट का काम पूरा होने तक घर में रहने को कहता है

वनराज टीटू को डिम्पी और घरवालों से दूर रहने को कहता है

प्रोमो में अनुपमा दीपू को स्टॉल लगाने को कहती है

और ये बात सुनकर अनुज जोशी बेन से मिलने की ठान लेता है