एपिसोड की शुरुआत में बा और बापूजी बात करते नजर आएंगे और पाखी के हाथ डिम्पी की वायरल वीडियो लग जाएगी जिसे वो जाकर बा को दिखा देगी और बा सदमे में आ जाएंगी बाद में अनुपमा डिम्पी का हौसला बढाती हुई भी दिखेगी घर में बापूजी भी बा को वीडियो का सच समझाने की कोशिश करेंगे मालती देवी बा को ताने सुनाएगी और घर से निकलने को भी बोलेगी वहीं बाजार में डिम्पी अनुपमा को वायरल वीडियो की कहानी बताएगी और उसी समय गुंडे आकर दोनों का मजाक भी बनाने लग जायेंगे जिसपर अनुपमा पास पड़ी बेल्ट उठाकर उन्हें पीटना शुरू करेगी अनुपमा को देख डिम्पी भी बेल्ट उठाकर जोर से मारना शुरू करेगी