एपिसोड की शुरुआत मालती देवी-बरखा के बीच बातचीत से होगी मालती देवी अनुपमा-अनुज का ज्यादातर समय शाह हाउस में रहने से परेशान होगी मालती देवी की इस बात पर बरखा उनको और उकसाएगी वहीं, शाह हाउस में बापूजी, अनुपमा अनुज से वनराज की बिगड़ी सेहत के बारे में बात करेंगे रोमिल और मालती देवी के बीच भी कहा सुनी होगी जहां रोमिल मालती देवी को उसकी पर्सनल लाइफ से दूर रहने को कहेगा रोमिल ये भी कहेगा कि घर में कंट्रोल पाने का सपना उनका पूरा नहीं होगा शाह हाउस में बा डिम्पी से लड़ती हुई उसको घर लेकर आएंगी बा को डिम्पी का यू विधवा होते हुए बाहर हंसते गोलगप्पे खाना पसंद नहीं आएगा वही अनुपमा इस लड़ाई में डिम्पी का साथ देगी