अनुपमा की बड़ी बहू का किरदार निभा रहीं किंजल उर्फ निधि शाह को आज कौन नहीं जानता अपनी एक्टिंग के दम पर किंजल आज टीवी की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं नीधि एक बेहतर एक्ट्रेस हैं इसमें कोई शक नहीं है लेकिन क्या आप जानते हैं टीवी की बहूरानी रियल लाइफ में कितनी पढ़ी-लिखी हैं निधि ने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की है किंजल ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है एक्ट्रेस को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था शायद ही आपको पता होगा की एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनियां में भी अपनी पहचांन बनाने की कोशिस की थी इन्होंने अपने करियर की शुरुवात साल 2013 में मेरे डैड की मारुती से की थी पर फिल्मों में निधि शाह को वो पहचान न मिली इसलिए किंजल ने टेलीविज़न में अपनी किस्मत आजमाई जहां पॉपुलर शो अनुपमा से इन्हें एक अलग पहचांन मीली