अनुपमा शो में शाह परिवार बहुत दर्द से गुजर रहा है बेटे समर की मौत से पूरा परिवार सदमे में है वहीं अब शाह परिवार को धमकियां मिल रही हैं इधर अनुज अनु को हर संभव मदद देने की कोशिश कर रहा है अनुज इस गिल्ट में है कि समर की मौत उसकी वजह से हुई है अनुपमा बहुत कोशिश कर रही है कि अपने बेटे की मौत के दुख से उबर पाए लेकिन ये तो अभी दुखों की शुरुआत है अभी और भी बहुत कुछ है जो शाह परिवार को देखना है समर की मौत के बाद अब अनुपमा शो में एक और मौत होगी खबर है कि वनराज के बच्चे की मौत हो सकती है दरअसल, समर को इंसाफ दिलाने के लिए अनु और वनराज अपराधियों के खिलाफ लड़ रहे हैं ऐसे में परिवार को आगाह किया जाता है कि केस वापस ले लें नहीं तो अच्छा नहीं होगा ऐसे में काव्या को इसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा तो क्या काव्या-वनराज के बच्चे की जान को खतरा है? शो अनुपमा में कई बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं