टीवी शो अनुपमा कुछ समय से टीआरपी की लिस्ट में चौथे स्थान पर था लेकिन अब शो ने अपना नंबर वन पोजिशन वापस पा लिया है जिसका कारण है अनुपमा के घर में फिर से ड्रामा शुरू हो चुका है इस बार अनुपमा की बेटी पाखी घर में धमाल मचा रही हैं शो में दिखा कि बा को डिंपी के खिलाफ वो भड़काती हैं वहीं मालती देवी पाखी का साथ देती नजर आती हैं डिंपी के साथ भी पाखी का झगड़ा देखने को मिलता है अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि अनुपमा एक पैंम्प्लेट पाती हैं उनकी आंखों के सामने उनका सपना वापस आ जाता है गौरतलब है कि वो अपने सपनों के देश अमेरिका जाना चाहती हैं