अनुपमा शो में अनुज की जिंदगी आने वाले 5 सालों में पूरी तरह से बदल जाएगी!

शो में समर की मौत के बाद अनुपमा में बदलाव आ चुके हैं ये देख मालती देवी को अपने बेटे की चिंता हो चली हैै

ऐसे में आने वाले एपिसोड में मालती देवी अनुपमा को अनुज की जिंदगी से निकाल फेकेगी?

समर की मौत के बाद शाह परिवार में एक और मौत हो सकती है जिसका झटका वनराज को लगेगा

ऐसे में अनुपमा शाह फैमिली की एक्स्ट्रा केयर में जुट जाएगी

ये देख मालती को गुस्सा आएगा कि अनु को अनुज की जरा भी चिंता नहीं है

वनराज को संभालने के चक्कर में अनु के हाथ से अनुज निकल जाएगा

क्योंकि मालती देवी अनुपमा की दोस्त देविका को उसके खिलाफ इस्तेमाल करेगी

क्या अनुज की जिंदगी से मालती देवी अनु को बाहर करने में सफल होगी?

शो में मेकर्स 5 साल का लीप प्लान कर रहे हैं

शो में आने वाले दिनों में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं