रुपाली गांगुली का शो बाकी शोज के मुकाबले दर्शकों पर कुछ अलग ही लेवल का जादू करता है

इस शो की कास्ट की भी कुछ खास बात है इनमें रुपाली गांगुली दर्शकों की फेवरेट बन चुकी हैं

रुपाली गांगुली हैं अपनी अनुपमा

अनुपमा शो में वैसे तो हर किरदार कमाल है लेकिन माना जाता है कि रुपाली गांगुली की बदौलत शो को फैंस का प्यार मिल रहा है

इस शो में अनु के एक्स हसबैंड वनराज का रोल प्ले करने वाले सुधांशु शो में काम करने का पता है कितना चार्ज करते हैं?

सुधांशु वनराज प्ले करने के पर एपिसोड 50 हजार रुपए लेते हैं उनकी नेटवर्थ है 21-25 करोड़

मदालसा शर्मा शो में काव्या की भूमिका निभाती हैं इस शो के पर एपिसोड से वे 30 हजार रुपए कमाती हैं

वहीं मदालसा की नेट वर्थ है 14-20 करोड़

शो में अनु के पति यानी अनुज उर्फ गौरव खन्ना शो में सेकेंड हाइएस्ट पेड एक्टर हैं

वहीं रुपाली गांगुली इस शो की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं वो इस शो से पर एपिसोड 60 हजार रुपए कमाती हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक रुपाली की नेट वर्थ 21-25 करोड़ की है