अनुपमा शो टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो में से एक हैं वहीं सीरियल की कहानी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है टीवी सीरियल में अब अनुपमा अमेरिका शिफ्ट होने जा रही है लेकिन, अनुपमा की बहू किंजल अब उसके साथ नहीं चलेगी किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह शो छोड़कर जा रही हैं पिंकविला को दिए इंटरव्यू में खुद निधि शाह ने इस बात को कंफर्म किया निधि ने बताया कि मैंने बहुत शिद्दत के साथ अपने किरदार को निभाया है शो को करते हुए साढ़े 3 साल हो गए, मजाक तो है नहीं निधि ने कहा कि मुझे लगा कि ये शो को छोड़ने का सही टाइम है एक्ट्रेस ने बताया कि वह दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए ऑडिशन दे रही हैं