अनघा भोसले ने अनुपमा में नंदिनी बन खूब पॉपुलैरिटी बटोरी हालांकि अपनी पहचान बनाने के बाद अनघा ने एकदम से इंडस्ट्री को छोड़ दिया अनुपमा से पहले अनघा ने दिल नू दिलदार और झूठा लगदा जैसे प्रोजेक्ट में काम किया था अनघा ने जब इंडस्ट्री इंडस्ट्री छोड़ा तो सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था अनघा ने बताया कि उन्होंने कृष्ण भक्ति में ग्लैमर की दुनिया को छोड़ा है अनघा ने लिखा था कि वो अब स्प्रिचुअल रास्ते पर चलना चाहती हैं अनघा ने ये भी बताया था कि नो ऐसी जगह काम नहीं करना चाहती जहां अनहैल्दी कॉम्पटीशन हो अनघा ने कहा- जहां मेरे विश्वास का हर घड़ी आघात हो वहां काम नहीं करना चाहती इंस्टाग्राम पर अनघा के 998K फॉलोवर्स हैं सोशल मीडिया पर अनघा का कृष्ण प्रेम खूब देखने को मिलता है