अनेरी वजानी एक बेहतरीन एक्ट्रेस है इसमें तो कोई दो राय नहीं है एक तरह उन्हें जहां एक्टिंग के लिए तारीफ मिलती है वहीं एक्ट्रेस को बॉडी शेम भी किया जा चुका है अनेरी बहुत ज्यादा स्लिम है ऐसे में उन्हें अक्सर ट्रोल किया जाता है दऱअसल एक बार अनेरी ने सोशल मीडिया पर बिकिनी में फोटो शेयर की थी ऐसे सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके कम वजन और पतले होनों को लेकर ट्रोल किया एक यूजर ने तो अनेरी को कुपोषित तक कह दिया था हालांकि अनेरी ट्रोलर्स को अच्छे से जवाब देना जानती हैं अनेरी ने कहा कि उन्होंने फोटो अपने लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की है अगर किसी को फोटो में कोई परेशानी लगती है तो ना देखें अनेरी कहती हैं दुबला होना और अनफिट होने में अंतर है एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो पतली हैं अनफिट नहीं