रुशद राणा की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है लेकिन वो कितने पढ़े-लिखे हैं इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं रुशद राणा का जन्म 1979 में 19 नवंबर में हुआ था रुशद राणा ने अपनी स्कूलिंग कहां से की है इसके बारे में जानकारी नहीं है रुशद राणा के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है रुशद राणा ने सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है रुशद राणा ने 2010 में कुसुम संग शादी की थी 2013 में रुशद राणा का तलाक हो गया था रुशद राणा अपने तलाक के पीछे की वजह अपने ससुरालवालों को बताते हैं रशद का कहना है कि उनके ससुरालवाले उनके एक्टिंग करियर से नाखुश थे वो लोग चाहते थे कि रुशद एक स्टेबल कॉर्पोरेट जॉब करें और सेटल हो जाएं रुशद राणा ने 4 जनवरी 2023 में केतकी वालावलकर से दूसरी शादी की