अनुज उर्फ गौरव खन्ना की रियल लाइफ अनुपमा का नाम है आकांक्षा चमोला

गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा भी टीवी एक्ट्रेस रह चुकी हैं

गौरव की वाइफ ने तीन सीरियल के बाद टीवी इंडस्ट्री को टाटा बाय-बाय कर दिया

गौरव ने 24 नवंबर 2016 में आकांक्षा संग शादी की थी

आकांक्षा को स्वरागिनी और भुतू जैसे शोज में देखा जा चुका है

आकांक्षा अब सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं

गौरव के संग आकांक्षा अक्सर रोमांटिक रील्स शेयर करती रहती हैं

हाल ही में खबर आई थी कि आकांक्षा बिग बॉस 17 का हिस्सा बनेंगी

एक्ट्रेस ने कहा कि उनका तो बहुत मन है, लेकिन गौरव नहीं चाहते

मालूम हो एक ऑडिशन के दौरान आकांक्षा की मुलाकात

गौरव से हुई थी, फिर प्यार हुआ और शादी कर ली