गौरव खन्ना अब लाखों कमाते हैं और लग्जरी लाइफ जीते हैं लेकिन हाल ही में गौरव ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी से क्या किया दरअसल गौरव खन्ना ने मार्केटिंग में एमबीए किया है एमबीए के एमएनसी में गौरव की प्लेमेंट हुई थी गौरव को पहली जॉब में भी अच्छी खासी सैलरी मिल रही थी जब गौरव की पहली सैलरी आई तो उन्होंने उसे अपनी मां को भेज दिया था गौरव ने बताया कि अपनी पहली सैलरी मां को देने की जो फीलिंग थी उसे बयां भी नहीं कर सकते गौरव ने ये भी कहा कि वो हमेशा से लक्की रहे हैं कि कमाई उनकी कभी कम नहीं हुई गौरव खन्ना की गिनती टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर में होती है रिपोर्ट कि मानें तो गौरव खन्ना अनुपमा के एक एपिसोड के लिए डेढ़ लाख चार्ज करते हैं