एकता सरैया की एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन उनकी एजुकेशन के बारे में जानने के लिए हर कोई बेताब रहते हैं एकता सरैया का जन्म 1987 में 14 सितंबर को मुंबई में हुआ था एकता ने अपनी स्कूलिंग कहां से की है इसके बारे में जानकारी नहीं है एकता के पास ग्रेजुएशन की डिग्री है अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में एकता पढ़ने में बहुत अच्छी थीं ऐसे में स्कूल और कॉलेज के दौरान एकता कई एक्टिविटिज में हिस्सा लेती रहती थीं एकता ने 2013 में 26 दिसंबर को जागृत विजय मेहता संग शादी के बंधन में बंधे एकता के पति जागृत क्रिएटिव डायरेक्टर हैं एकता ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में सिम्पली सपने से की थी एकता को पॉपुलैरिटी डायन में विशाखा मौर्य की भूमिका निभाकर मिली