अनुपमा से गौरव खन्ना को काफी फेम मिला है

गौरव खन्ना का अनुज कपाड़िया का किरदार लोगों को काफी पसंद आता है

अनुपमा से पहले भी गौरव कईं शोज में नजर आ चुके हैं

2014 में गौरव को CID में भी देखा गया था

CID में गौरव ने सीनियर इंस्पेक्टर काविन का रोल निभाया था

शो में गौरव कईं स्टंट्स करते हुए भी नजर आए

गौरव को पहली बार बस हाईजैक 2 एपिसोड में देखा गया था

शो में उनके किरदार को लोगों से खूब प्यार भी मिला था

और काफी कम टाइम में काविन का किरदार फेमस भी हो गया था

CID के अलावा गौरव तेरे बिन, जीवन साथी जैसे शोज से भी काफी पॉपुलर हुए