गौरव खन्ना और उनकी रियल लाइफ अनुपमा उर्फ आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी काफी फिल्मी है

गौरव और आकांक्षा की पहली मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी

पहली मुलाकात में गौरव को आकांक्षा पहचान नहीं पाई थीं, क्योंकि वो इंडस्ट्री में नई थीं

गौरव से जब आकांक्षा मिली थीं, उन्होंने एक्टर को एक्टिंग के टिप्स भी दिए थे

गौरव को समझ आ गया था कि आकांक्षा ने उन्हें नहीं पहचाना, इस बात पर वो खूब हंसे थे

पहली मुलाकात के दौरान गौरव ने आकांक्षा को अपना रियल नेम नहीं बताया था

आकांक्षा की बेबाकी ने गौरव के दिल को घायल कर दिया

धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता तक नहीं चला

गौरव की वाइफ आकांक्षा चमोला भी टीवी एक्ट्रेस हैं

आकांक्षा कलर्स चैनल के पॉपुलर शो स्वरागिनी और जीटीवी के शो भूतू में नजर आ चुकी हैं