अपरा मेहता इन दिनों अनुपमा में गुरु मां की भूमिका में नजर आ रही हैं अपरा मेहता ने दर्शन जरीवाला संग शादी की थी अपरा को जब दर्शन से प्यार हुआ था, तब वो महज 18 साथ की थीं और उनके पति 21 साल के थे दोनों ने डेटिंग में ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं किया और 1980 में शादी कर ली शादी के बाद दोनों बेटी खुशाली मेहता के माता-पिता बनें साल 2004 में ये कपल अलग रहने लगे, लेकिन अपनी बेटी की वजह से एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में रहे दोनों ने बेटी के लिए अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया और साथ रहने लगे बेटी के जन्म के बाद दोनों ने फैसला लिया था कि एक काम पर जाएगा और दूसरा बेटी को संभालेगा अपरा ने ही दोबारा दर्शन के संग रिश्ते में आने की पहल की थी, क्योंकि दोनों में दुश्मनी नहीं थी हालांकि दोबारा साथ रहने के बाद फिर से दोनों अलग रहने लगे लेकिन अपरा और दर्शन ने तलाक नहीं लिया और अच्छे दोस्त हैं