निधि शाह की एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन फैंस उनकी एजुकेशन के बारे में बहुत कम जानते हैं निधि शाह का जन्म 1988 में 20 अक्टूबर को हुआ था निधि शाह मुंबई की रहने वाली हैं ऐसे में स्कूली पढ़ाई यहीं के निजी स्कूल से की है निधि ने उसके बाद मीठीबाई कॉलेज में एडमिशन लिया उस कॉलेज से निधि शाह ने ग्रेजुएशन की डिग्री ली बचपन से ही निधि मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाना चाहती थीं ऐसे में पढ़ाई पूरी करते ही मॉडलिंग शुरू कर दी 2011 में निधि शाह ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था सबसे पहले निधि शाह ने OREO के विज्ञापन के लिए ऑडिशन दिया चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर निधि ने टीवी शो THAT'S SO AWESOME से करियर की शुरुआत की