अनुपमा की ननद यानी अनेरी वजानी को बाघिन क्यों बनना पड़ा, स्लाइड्स के जरिए जानें आप कुछ और सोंचे उससे पहले बता दें कि यहां अनेरी के अपकमिंग शो बाघिन के बारे में बात हो रही है अतरंगी पर बाघिन नाम से एक नया शो आने वाला है, इस शो की शूटिंग भी शुरू हो गई है इस शो में अनेरी बाघिन (शेरनी) की भूमिका में नजर आने वाली हैं अनेरी को पहले जब ये शो ऑफर हुआ था तो उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया था मना करने के बाद आखिर अनेरी फिर इस शो में काम करने के लिए तैयार क्यों हुईं, उन्होंने खुद खुलासा किया अनेरी कहती हैं कि जब वो किसी काम को लेकर एक्साइटेड होती हैं तभी वो काम करती हैं अनेरी ने कहा कि वो मना करने के बाद भी इस शो में काम इसलिए कर रही हैं क्योंकि कुछ चीज आपके किस्मत में होती है भगवान का इशारा होता है कि आपको ये करना है, अनेरी ने कहा कि उनके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ अनेरी ने कहा बार-बार मना करने के बाद भी जब वो प्रोजेक्ट उनके पास आ रहा था, तो उन्हें लगा कि जरूर कुछ ना कुछ कनेक्शन है