अनुपमा में जबसे छाया पांडे ने एंट्री की है उनकी खूब चर्चा हो रही है, जानें एक्ट्रेस की नेटवर्थ छवि पांडे का जन्म 1994 में 18 जुलाई को पटना, बिहार में हुआ था इंडियाज गॉट टैलेंट से 2008 में सिंगर के तौर पर छवि पांडे ने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था 2012 में छवि पांडे को तेरी मेरी लव स्टोरी में देखा गया था छवि पांडे की महीने में करीब 4 लाख के करीब कमाई कर लेती हैं रिपोर्ट कि मानें तो छवि पांडे 20 से 25 हजार के बीच प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं हालांकि अनुपमा के लिए छवि कितना चार्ज कर रही हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है छवि की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो वो 1 मिलियन से 3 मिलियन के बीच है छवि की कमाई का जरिया एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट है छवि पांडे सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस ही नहीं बेहतरीन सिंगर भी हैं